पैर में क्यों बांधते हैं काला धागा || काला धागा कैसे बनाएगा रुके हुए काम || काल धागा कैसे दूर करेगा बीमारिया - Kaal chakra

कुंडली में किस ग्रह के खराब प्रभाव से जीवन में क्या असर पड़ता है |
छोटी – छोटी उपायों से ख़राब ग्रहों को कैसे ठीक करे |

Post Top Ad

पैर में क्यों बांधते हैं काला धागा || काला धागा कैसे बनाएगा रुके हुए काम || काल धागा कैसे दूर करेगा बीमारिया


पैर में क्यों बांधते हैं काला धागा ?


 पैर पर क्यों बांधते हैं काला धागा ?

हमारा शरीर पंचतत्व से बना है पंचतत्व से मिलने वाली ऊर्जा ही हमारे शरीर को संचालित करती है  जब किसी व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है तब पंचतत्व का शुप्रभाव हमें नहीं मिल पाता , इसलिए गले में , हाँथ में  या पैर में  काला धागा बांधा जाता है काले रंग का धागा नेगेटिविटी को सोखकर  बाहर नहीं निकलने देता है

गले में क्यों पहनते हैं कला धागा ? हाथ पर क्यों बांधते हैं काला धागा ? काला धागा कैसे बनाएगा रुके हुए काम ? काल धागा कैसे दूर करेगा बीमारिया

·         तंत्र चूड़ामणि ग्रंथ के साधन विधि अध्याय में काले धागे को बुरी शक्तियों से बचाने वाला माना गया हैं
·         काले धागे का संबंध शनि और राहु से भी है काले धागे का संबंध भैरव जी से भी माना गया है
·         रविवार को भैरव या हनुमान मंदिर से काला धागा लाए। इसे काले धागे को सीधे हांथ की कलाई पर बांधने से किस्मत का साथ मिलता हैं

रहिमन काली कबरी पे चढ़े दूजो रंग                  
काला धागा  

·         काला सूती धागा दूर करेगा रोग
·         काला धागा शनि दोष  से भी बचता है ।
·         काला धागा को तीजीरी में बांधने से धन की कमी नही होगी
·         काले धागे को मुख्य द्वार पर बांधेंगे तो घर को किसी की बुरी नजर नही लगेगी
·         शनिवार को हनुमान जी के पैरों से सिंदूर लेकर काले धागे में लगाए, इसे गले मे पहनने से बीमारियों से रक्षा होती है

पिला धागा कैसे बनायेगा आपका काम
·         पिला सूती धागा करायेगा प्रमोशन
·         पिला रंग विहस्पति का रंग है जो शुध्दता और अच्छी सेहत का प्रतीक है
·         पिला रंग का धागा हांथ में  बांधने से आत्म विश्वास और एकाग्रता बढ़ाती है व्यक्ति की सँवादशैली में जबरदस्त सुधार आता है

हल्दी लगा सूती धागा महिलाएं अगर अपनी बाजू या गले मे  पहनें तो वैवाहिक जीवन सुखी रहती है  और गुरु ग्रह भी मजबूत होता है ।

जिन लोगो को पैतृक  सम्पति होने पर भी उसका सुख नही मिल पा रहा है ऐसे लोगों को अपने गले में पिला धागा जरूर बांधना चाहिए ।

 शुक्ल पक्ष के गुरुवार को  एक सूती धागे को हल्दी से रंगकर पीपल के पेड़ के सात बार परिक्रमा कर बाध दे ।
कुंडली मे गुरु अशुभ स्थिति में है । तो गुरुवार को केले के पेड़ की जड़ पिले धागे में बांधकर अपनी बाजू में  बांधनी चाहिए ।

लाल सूती धागा दूर करेगा बास्तुदोस


केसरिया सूती धागा बढ़ाएगा रुतबा