Post Top Ad
Home
क्या है कबुतर का किस्मत कनेक्स ? कोन सा रंग के कबुतर बहुत लाभकरी होते है ?
आपके जन्म तारीख के अनुसार आपको कबुतारो को क्या खिलाना चाहिए |
आपके जन्म तारीख के अनुसार आपको कबुतारो को क्या खिलाना चाहिए |
क्या है कबुतर का किस्मत कनेक्स ? क्या आप घर में कबुतर पलते है ?
कबुतर मनुष्य
के जीवन में क्या मायने रखता है | ये बात जानते है | कबुतर को मनुष्य दाना – पानी
क्यों देता है ? क्या ये सब भी हमारे जीवन में क्या स्थान रखता है ? क्या
होगा आगर हम कबुतर को समय समय पर दाना-
पानी देते रहे तो आज आपको बतायगे क्या
होगा और क्या नही होगा | क्यों
करते है
कबुतरो से प्रेम |
कबूतरों के बारे में
सासत्रो में भी कहा गया है | कबुतर
देव गुरु बेहस्पती उसका प्रतिक मना गाया |
कबुतारो को शन्ति का
प्रतिक बना गया है | कबूतरों को पिजरे से
मुक्त करने से गुरु ग्रह का सुभ भाल मिलता
है | जिसकी भी जन्म कुंडली में बेहस्पती
नीच रासी में हो | किस किसी के कुंडली में बेहस्पती कमजोर हो | येसा
मनुष्य कबूतरों को पिजरे से आजाद
कराये तो उसका बेहस्पती शुभफल
देना शुरु कर देगा |
सफेद कबुतर का शुभ
या अशुभ फल एक साल में दिखता है |
लेकिन जो चितकबरे होते है उनका शुभ और अशुभु फल 6 महीने में ही दिखेगा | जो कबुतर
धुआ जैसे रंग के होते है उसका शुभ और अशुभु फल तत्काल दिखने लगता है | जिन लोगो के लंग कुंडली में बेहस्पती चान्द्रमा
से युक्त हो कर गजकेसरी योग बना रहा है | लेकिन
गजकेसरी होने के बोजुद भी जिन्दगी में कुछ अच्छा न हो रहा हो | उन लोगो को
कबूतरों को चावल और बाजरा मिलकर
खिलाये तो उन्हें सभी
कामो में सफलता मिलेगी | घर के ऊपर
पच्छिम दिशा में चादी के कबुतर का जोड़ा बनाकर रखने से बेवाहीक जीवन
सुखी रहता है | खास कर के डराइग रूम के पश्चिम उतर के कोणे पर चांदी के दो
कबुतर बनवा रखने के रखे जाये तो यैसे घर में कभी भी किसी चीज की कभी महसूस नही
होगी | और उस घर में हर समय सुखा सन्ति
होगी |
कबुतरो का जोड़ा रखने से बीमारियाँ घर में नही आती है | किसी के घर में कोई बीमार हो और उसके कमरे में
कबूतर के जोड़े को रखा जाये तो छुटी- छुटी
दवाई भी अपना असर दिखाती है |
आपके कुंडली में
राहू केत्तु की महादशा चल रही हो, आपकी बेवाहिग जीवन शुख में नही है , और आपका
शांतन सुखा बाधित है तो आप क्या खिलाये कबूतरों को जिससे आपका सम्बन्ध अच्छे होगे |
आपको नौकरी नही मिल रही है या आपकी साडी हो गई है और आपका रिश्ता में मंमोदाओ
चल रही है तो ये सारे परेसानियो का हल एक कबुतर के पास है |
यैसे में आपको चने की डाल या भुट्टे के दाने
कबूतरों को डालिए | ये उपाए 41 दिनों तक कीजिये निश्चित रूप से आपको
लाभ मिलेगा | हमारा सनातन धर्म के अनुसार
हर जीव में प्रभु का वास समजा गया है |
एक बात और अकसर देखा गया है की कुछ लोग कबुतारो
का बिट करना अच्छा मानते है तो कुछ लोग नही | लेकिन सही बात ये है की जब कबूतर सर
पर बिट करता है तो तो वो अच्छा होता है | और जब कपड़ो पर करता है तो वो अच्छा नही
माना गया है | लेकिन क़ुआ आकार आप पर बिट
कर दे या आपके ऊपर से चला जाये तो ये अशुभ
बना गया है | आकार कुआं सर को अस्पर्स कर के चला जाये तो समज लीजिये की मोत
निश्चित है |
जिससे आपका
गुड लक आपके साथ हमेसा दे ये बनाए वाला
किसी महीने की 1 या 10 या 19 तारीख को हुआ है तो आपका मूलक 1 है और यैसे लोगो
को चाहिए की कबुतर को भुट्टा और गेहू मिला
कर के 3 महीनो तक कबुँतारो को खिलाना चाहिए |
किसी महीने के 2 या 11 और 20 तारिक को
हुआ है तो आपको मूलांक 2 है और एसे लोगो
को चाहिए की चावल और बाजार मिलकर हर रोज खिलाना चाहिए |
किसी महीने के 3 या 12 या 21 और 30
तारिख को हुआ है तो आपको मूलांक
3 है और एसे लोगो को चाहिए की
साबुत चने की डाल और बाजरा मिला कर के 7 मोटी कबूतरों को जरुर खिलाएं |
किसी महीने के 4 या 13 या 22 और 31 तारिक को हुआ है तो आपको मूलांक 4 है और एसे लोगो को चाहिए की 1 Kg बाजरा डालना चहिये |
किसी महीने के 5 या 14 और 23 तारिक को हुआ है तो आपको मूलांक 5 है और एसे लोगो को चाहिए की बाजार जरुर डाले |
किसी महीने के 6 या 15 और 24 तारिक को
हुआ है तो आपको मूलांक 6 है और एसे लोगो को चाहिए की ज्वर
और बाजार डालना चाहिए |
किसी महीने के 7 या 16 और 25 तारिक को
हुआ है तो आपको मूलांक 7 है और
एसे लोगो को चाहिए की 7 मोट्ठी मोठी की दल कबुतारो को खिलाये |
किसी महीने के 8 या 17 और 26 तारिक को हुआ है तो आपको मूलांक 8 है
और एसे लोगो को चाहिए की ज्वर और बाजार मिलकर डालना चाहिए |
किसी महीने के 9 या 18 और 27 तारिक को हुआ है तो आपको मूलांक 9 है
और एसे लोगो को चाहिए की गेहू खिलाना चाहिए |
किसी महीने के 19 या 28 और 20 तारिक
को हुआ है तो आपको मूलांक 2 है और एसे
लोगो को चाहिए की साबुत चावल और बाजार
मिलकर हर रोज खिलाना चाहिए |
आप कबूतर को अपने घर के छत पर दान देते है |
क्यों की कबूतर बुध है और छत राहु है तो दान डालने से बुध और राहु का मिलना होता है और छत गन्दी हो जाती है जिससे राहु आशभ फल देता है इसलिए दान देने के बाद छत को अच्छी तरह से दो दे । घर में कभी भी जंगली कबूतर न पाले अगर कबुतर पलना है तो घर से बहार ही पाले। . कबूतर को हमेसा मिठी के बर्तन में ही पानी दे पिने को न की अलुमिनियम के बरते में साथ ही पानी को रोज बदलिये ।
कभी भी steel के बर्तन में नही ।।आकार गोसाल आपके घर में बनाते है तो धन आना रुकेगा परिवार के कलेश बढेगा । जीवन में अस्थिन पड़ेगी । आपके घर में कबूतर बैठता है और कुहू कुहू करता है तो मन अशांत होता रहेगा । और आपके घर पर बिपतियो के पहाड़ टूटेगें ।। यैसा नही की उसका बच्चा हो गोसाल में और आप उठा कर बहार फेक दे यैसा भी नही कारीय जब बच्चा गोसाल से उड़ जाये तब उससे हटा दे । कारोबारी फिएल्ड में औ क्रियेटिव फिएल्ड से जुड़े है तो घर के ऊपर पश्चिम में सफेद रंग वाला एक बल्ब जरूर लगाइये घर में ख़राब पंखे और फिजूल के सामान न रखे ।
Faq
कबूतर को चावल खिलाना चाहिए या नहीं ?
चावल खिलाने से मान की शांति मिलेगी ।
कबूतर को कौन सा दाना खिलाना चाहिए ?
कबूतर को अपनी समस्या के अनुसार दाना खिलाने से लाभ होगा ।
घर में कबूतर का आना कैसा होता है ?
कबूतर का घर में आना शुख शांति का आने का संकेत है ।
Tags
# क्या है कबुतर का किस्मत कनेक्स ? कोन सा रंग के कबुतर बहुत लाभकरी होते है ?
About sscexamnotes.com
This site is provide some information about your feature. But it is not be taken any think happen your life.
क्या है कबुतर का किस्मत कनेक्स ? कोन सा रंग के कबुतर बहुत लाभकरी होते है ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment