Holi || होली के दिन किसकी करे पूजा किस रंग से खेले होली - Kaal chakra

कुंडली में किस ग्रह के खराब प्रभाव से जीवन में क्या असर पड़ता है |
छोटी – छोटी उपायों से ख़राब ग्रहों को कैसे ठीक करे |

Post Top Ad

Holi || होली के दिन किसकी करे पूजा किस रंग से खेले होली

Holi_kaal chakra

07 मार्च 2023 को होली है 

होली के दिन क्या करने से आपको लाभ होगा । 

जो लोग कारोबार करते है और उनको लगातार घाटा हो रहा है, अपने भी मुह भेर रहे है तो होली वाले दिन अपने घर में 60 या 100ग्राम के चादी का हाथी बना कर के अपने ड्राइंग रूम में जरुर लगाइए | दुकान और कारोबार में भयदा नही हो रहा है तो होली पर इकाझी नारियल अगर आपको मिल जाये तो उसकी पूजा कर के लाल रंग के कपडे में लपेट कर के स्फटिक के श्रीयन्त्र के साथ अपनी दुकान या फक्ट्री में स्थापित करे दे| कारोबार में लाभ के लिए एक गुलाल के पैकेट में , एक चादी का सिका और एक मोती संक रखकर के लाल रंग के कपडे में लपेट कर के अपनी तिजोरी में रखे ही संदेह आपको लाभा मिलेगा | किसी के घर में बरकत नही हो रही है तो

होली के दिन हनुमान जी के किसी सिध्द प्राचीन मंदिर में जा कर के 7 बतासे , 1 जनेऊ जो हलती से रंगी हुआ हो , और एक बना हुआ पान अर्पित करे | और होली के बाद 3 मंगर लगातार करे |

आप जानते है की शनि देव की जितनी भी ख़राब प्रभाव हो | यदि आप हनुमान की उपासना करते है | तो शनि देव कभी भी आपका अनिष्ट नही कर सकते है | जो लोग

होली के दिन हनुमान की उपासना करेगे उनको शनि कभी भी पीड़ा नही दे सकते |

जो लोग बिदेश जाना चाहते है | विदेश यात्रा आपके लिए जरुरी है | और किसी करण बस आपके विदेश यात्रा में रुकबटे आ रही है |

तो आपको होली के इस पवन त्यौहार कर क्या करना चाहिए | वोह पर आपका आजीवका है तो आपको होली के दिन से हर रोज विष्णु सहसनाम या नारायण कवच के तिन पाठ तिस दिनों तक करे | तो आपकी मनोकाना पूरी होगी |

होली कैसे मनाया जाता है ।

होली के रंगों भरी और उत्साह से भरी भारतीय तिवारी जो भारत के विभिन्न हिस्सों में मनाया जाता है होली को मनाने के लिए कुछ खास तैयारी करनी पड़ती है ।
जैसे
रंगों की तैयारी:- होली के रंग आमतौर पर गुलाल और अबीर के रूप में उपयोग किए जाते हैं गुलाल हम तौर पर मैं दें और गेहूं के आटे रंगों और पानी का मिश्रण बनाकर तैयार किया जाता अभी रुको लाल पीला हरा नीला गुलाबी रंगों में बनाया जाता है ।
होली में पिचकारी कहो ना जरूरी माना जाता :- पिचकारी होली का हिस्सा है जिसे पाने से भरा जाता है और फिर उनके लिए तैयार की है जिसका उपयोग करते हैं

विशेष प्रकार के पकवान बनाए जाते हैं । होली के मौके पर भारतीय खाद्य पदार्थों की विविधता देखी जा सकती है मिठाई बनाना होली के दौरान एवं गतिविधियां गुजिया लड्डू बर्फी आद  न मिठाई होली के दौरान उपयोग किए जाते हैं खासकर बिहार राज में होली ।

No comments:

Post a Comment