Post Top Ad
blood ki kami ko dur karne ke upaye
— हरी सब्जी खूब खाएँ जैसे पालक, हरी मेथी, चौलाई, बथुआ आदि। इसके अतिरिक्त हरे धनिये की चटनी रोज खाये।
— अंगूर के मौसम में ताजे अंगूर नियमित खाने से खून की कमी दूर होकर चेहरे पर लाली आ जाती है। अंगूर में मौजूद आयरन तथा कई विटामिन खून की कमी दूर करने में सक्षम होते है।
— फालसा, अनार और केला आदि फलों में आयरन प्रचुर मात्रा में होता है। इन फलों का नियमित सेवन करने से रक्त की कमी दूर होती है।
— संतरा , पपीता , आम , आंवला, अंजीर, आदि फल रक्तवर्धक होते है। मौसम आने पर इनका सेवन जरूर करें।
— विटामिन C आयरन के अवशोषण के लिए आवश्यक होता है। अतः विटामिन C किसी भी रूप में अवश्य लें।
Tags
# अमृतवचन
# आरोग्यम्
About sscexamnotes.com
This site is provide some information about your feature. But it is not be taken any think happen your life.
आरोग्यम्
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment